Header Ads

वीडियो:बिहार सरकार का बोर्ड लगाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया पर्दाफाश – 1146 लीटर शराब बरामद, दो गिरफ्तार


कैमूर टॉप न्यूज
,दुर्गावती:
शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया तस्करी के नए-नए हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को दुर्गावती थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सावठ गांव के पास से दो लग्जरी वाहनों से 1146.81 लीटर शराब बरामद किया। तस्करी को छुपाने के लिए दोनों वाहनों पर “बिहार सरकार लोकपाल बक्सर” एवं “बिहार सरकार” का बोर्ड लगाया गया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे माफियाओं की यह चाल नाकाम साबित हुई।
वीडियो:

सूत्रों के अनुसार, यूपी से बिहार शराब की खेप भेजे जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। इस पर दुर्गावती थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार एवं एएलटीएफ प्रभारी विनय कुमार अपनी टीम के साथ धनेछा गांव के पास वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की। तभी यूपी की ओर से काले और सफेद रंग की दो लग्जरी गाड़ियां आती दिखीं। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वाहन मोहनिया की ओर तेज गति से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर सावठ गांव के पास दोनों गाड़ियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर वाहनों से कुल 1146.81 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान चंद्रदेव मेहता (निवासी वार्ड नंबर 2, थाना करजाई बाजार, जिला पुसौल) एवं धमेंद्र कुमार (निवासी ग्राम बगहा भैरोगंज, जिला चंपारण) के रूप में हुई।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शराब से भरी दोनों लग्जरी गाड़ियों को जब्त कर थाने ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस का मानना है कि माफिया अब सरकारी बोर्ड और लोगो का इस्तेमाल कर तस्करी को सुरक्षित दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि जांच-चौकसी से बच सकें।

इस बड़ी सफलता से पुलिस ने शराब तस्करों के नेटवर्क को झटका दिया है। लगातार मिल रही कामयाबियों से यह साफ है कि पुलिस शराबबंदी को लागू करने के लिए लगातार सक्रिय है और तस्करों की हर साजिश को नाकाम कर रही है।
- दुर्गावती से संवाददाता मुबारक अली की रिपोर्ट 
वीडियो:








No comments