वीडियो:बाढ़ की आहट! कर्मनाशा नदी में उफान, गांव डूबे, खेत बर्बाद—एक युवक डूबा,तलाश जारी..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती:यूपी के नौगढ़ और मूसाखाड़ बांध से छोड़े गए पानी के कारण रविवार को कर्मनाशा नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया। नदी उफान पर आने से तटीय गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया। इससे किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल जलमग्न हो गई। वहीं नदी में स्नान करने गए ककरैत गांव निवासी युवक गोलू पासवान की डूब गया.जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है।
वीडियो
जानकारी के अनुसार, बीते दो दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही थी। लगातार वर्षा के कारण नौगढ़ एवं मूसाखाड़ बांध पूरी तरह लबालब भर गए। बांध से पानी छोड़ने और ओवरफ्लो होने के चलते शनिवार की रात से ही कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था। देर रात तक नदी पूरी तरह भर गई और रविवार की सुबह जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई।
तेजी से बढ़ते जलस्तर का असर दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के खजुरा, सरैयां, ढढ़हर, कानपुर, धनसराय, लरमा, जमुरनी, करारी सहित कई गांवों पर पड़ा। इन इलाकों के खेतों में लगी धान व अन्य फसलें बाढ़ के पानी में डूब गईं। खेतों में खड़ी मेहनत से उपजी फसल पर पानी चढ़ जाने से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। वहीं ग्रामीणों में संभावित बाढ़ को लेकर भय का माहौल है।
इसी बीच रविवार को नदी के ककरैत घाट पर स्नान करने गए गोलू पासवान अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। स्थानीय लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। सूचना पर दोनों राज्यों की एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है और युवक की तलाश जारी है।
ग्रामीणों ने बताया कि नदी के जलस्तर में अचानक हुई बढ़ोतरी ने उनके लिए संकट खड़ा कर दिया है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए लोग सुरक्षित स्थान पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
- दुर्गावती से मुबारक अली की रिपोर्ट
वीडियो





Post a Comment