Header Ads

गम्हरिया हत्याकांड व भेड़ चोरी मामले का खुलासा, 200 में से 192 भेड़ बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

हत्याकांड में शामिल आरोपी पुलिस हिरासत में

कैमूर टॉप न्यूज,
भभुआ:
अधौरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के पास 6 अगस्त को हुए चर्चित हत्याकांड व बड़े पैमाने पर भेड़ चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 192 भेड़, 62 बकरी और तीन पिकअप वाहन बरामद कर लिए हैं, वहीं और एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब पिहरा गांव (थाना भगवानपुर) निवासी राम नारायण पाल, पिता स्वर्गीय चेतन पाल की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी। घटना के दौरान अपराधियों ने उनकी करीब 200 भेड़ें भी जंगल से चोरी कर ली थीं। इस वारदात को लेकर अधौरा थाने में कांड दर्ज किया गया था और कैमूर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की थी।

तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना संकलन के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली। जांच के क्रम में 13 अगस्त को सोनभद्र जिले के कोण थाना क्षेत्र से चोरी की गई 52 भेड़ और तीन पिकअप वाहन बरामद किए गए थे। साथ ही दो पिकअप चालकों को भी गिरफ्तार किया गया था।

जांच आगे बढ़ाते हुए 15 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में शामिल आबेज मोहम्मद, पिता सजक खान, निवासी चूर्क थाना क्षेत्र जिला सोनभद्र (वर्तमान पता – रोखा थाना कोण जिला सोनभद्र) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की गई 140 भेड़ और जिले के अन्य थाना क्षेत्रों से पहले चोरी की गई 62 बकरियां भी बरामद की गईं।

कैमूर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरी घटना की जानकारी दी है।

- अभिषेक राज की रिपोर्ट 






No comments