देवलहिया में जन्माष्टमी पर आस्था का सागर उमड़ा, विधायक ने किया झांकी का शुभारंभ
![]() |
| फीता काटकर शुभारंभ करते स्थानीय विधायक अशोक कुमार सह |
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ/रामगढ़:शनिवार को रामगढ़ प्रखंड के देवहलिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य झांकी और मेला का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीला और उनका जीवन आज भी मानवता को मार्गदर्शन देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन न केवल आस्था को मजबूत करते हैं बल्कि समाज में भाईचारे और आपसी सौहार्द को भी बढ़ावा देते हैं।
झांकी में झलकी श्रीकृष्ण की लीलाएं
हर वर्ष की तरह इस बार भी झांकी में श्रीकृष्ण की मनमोहक बाल लीलाओं की प्रस्तुति श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी। झांकी में माखन चोर कृष्ण, कालिया नाग दमन, गोवर्धन धारण और रासलीला की झलकियां दिखाई गईं। सजीव पात्रों और आकर्षक सजावट ने श्रद्धालुओं को ऐसा अनुभव कराया मानो वे स्वयं गोकुल और वृंदावन की पवित्र भूमि पर हों।
मेले में तरह-तरह की दुकानें सजीं। बच्चों के लिए झूले, गुब्बारे और खिलौने, जबकि महिलाओं के लिए श्रृंगार और गृहस्थी से जुड़ी सामग्री आकर्षण का केंद्र रही। स्थानीय व्यंजनों की खुशबू ने लोगों को अपने पास खींचा।
श्रद्धालु हुए भावविभोर
भगवान श्रीकृष्ण की झांकी के दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। गोकुल के दृश्य देखकर कई श्रद्धालु रो पड़े। मेला में आए एक श्रद्धालु ने कहा, “ऐसा लगता है मानो हम मथुरा में श्रीकृष्ण की नगरी में पहुंच गए हों।” वहीं स्थानीय महिला श्रद्धालु ने कहा कि हर साल झांकी देखने का अनुभव आत्मा को शांति और भक्ति का भाव देता है।
सुरक्षा व व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम
प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस बल की तैनाती कर भीड़ को नियंत्रित किया गया। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई।
सामाजिक एकता का संदेश
विधायक अशोक कुमार सिंह ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि देवहलिया की यह झांकी और मेला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस परंपरा को आगे बढ़ाना जरूरी है ताकि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे।
तीन दिवसीय इस महोत्सव में अगले दो दिनों तक रासलीला, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। आयोजन समिति का कहना है कि इस बार की झांकी और मेला श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।
रिपोर्ट: अभिषेक राज की रिपोर्ट




Post a Comment