वीडियो:भभुआ सदर थाना से 50 मीटर दूर एटीएम में बड़ी चोरी, दुर्गावती प्रखंड समन्वयक के खाते से उड़े 46,500 रुपये
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:जिले के भभुआ सदर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है, जहां चोरों ने एटीएम फ्रॉड कर दुर्गावती प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार गौतम के खाते से 46,500 रुपये निकाल लिए। यह पूरी घटना भभुआ थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में हुई।
भभुआ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित संतोष कुमार गौतम ने बताया कि वे मूल रूप से गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत बतसपुर गांव के निवासी हैं और वर्तमान में कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड में समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं। वे भभुआ शहर के वार्ड नंबर 18 में अपने परिवार के साथ रहते हैं।
वीडियो:
पीड़ित ने बताया कि 17 अगस्त को वे एमडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड लेकर भभुआ थाना के समीप स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकालने पहुंचे। मशीन में कार्ड डालने के बाद जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद न तो पैसा निकला और न ही कार्ड बाहर आया। कई प्रयास के बाद भी जब कार्ड बाहर नहीं निकला तो उन्होंने एटीएम पर लिखे नंबर 7764883218 पर कॉल किया।
कॉल रिसीव करने वाले शख्स ने उन्हें बताया कि एकता चौक एसबीआई बैंक के पास कैश भरने वाला वाहन खड़ा है, उसी से तकनीकी सहायता लेकर कार्ड वापस मिल जाएगा। लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो ऐसा कोई वाहन नहीं मिला। तभी उन्हें धोखाधड़ी की आशंका हुई। इसके बाद उन्होंने तुरंत कस्टमर केयर से संपर्क कर अकाउंट को ब्लॉक करने का अनुरोध किया।
इसके बावजूद, अगले दिन खाते की जांच करने पर उन्होंने पाया कि उनके एटीएम कार्ड से पांच बार में कुल 46,500 रुपये की निकासी कर ली गई है। जब वे दोबारा उसी एटीएम पर पहुंचे तो वहां उनका कार्ड बाहर पड़ा हुआ था और किसी अन्य व्यक्ति का कार्ड मशीन में फंसा हुआ मिला।
इस घटना से यह साफ हो गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने योजनाबद्ध तरीके से कार्ड बदलकर उनके खाते से रकम निकाल ली। पीड़ित ने भभुआ सदर थाना में आवेदन देकर मामले की गंभीर जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट



Post a Comment