ऑनलाइन गलती बनी सबक, साइबर थाना ने दिलाई राहत
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:साइबर थाना भभुआ की त्वरित कार्रवाई से एक व्यक्ति की गाढ़ी कमाई सुरक्षित वापस मिल गई। चैनपुर प्रखंड के भसहैट गांव निवासी अरुण कुमार, पिता- रामराज सिंह ने बताया कि ऑनलाइन लेन-देन के दौरान उनसे भूलवश 50,000 रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गया।
घबराए हुए अरुण कुमार ने त्वरित रूप से साइबर थाना भभुआ में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम को तकनीकी जांच में लगाया। खाते की पूरी ट्रैकिंग कर बैंक से संपर्क साधा गया। परिणामस्वरूप, 16 अगस्त 2025 को पूरी राशि पीड़ित को वापस करा दी गई।
राशि वापस मिलने पर अरुण कुमार ने राहत की सांस ली और साइबर थाना की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता से उनका भरोसा और मजबूत हुआ है।
साइबर थाना के अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय खाता संख्या, यूपीआई आईडी और मोबाइल नंबर की अच्छी तरह जांच अवश्य करें। यदि कभी भूलवश पैसे ट्रांसफर हो जाएं या किसी प्रकार की ठगी का शिकार हों तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 अथवा नजदीकी साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराएं।
- अभिषेक राज की रिपोर्ट



Post a Comment