Header Ads

दुर्गावती में लीगल एड एवं साइबर क्राइम जागरूकता शिविर आयोजित..

विद्यालय परिसर में छात्राओं को जागरूक करते पुलिस अधिकारी – शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा व जागरूकता पर विशेष संबोधन"

कैमूर टॉप न्यूज,
दुर्गावती: 
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्याणपुर में शनिवार को निःशुल्क लीगल एड एवं साइबर क्राइम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता सौरभ सिंह एवं साइबर क्राइम विशेषज्ञों की टीम शामिल हुई। विद्यालय की प्राचार्या अमृता कुमारी ने भी कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय योगदान दिया।

अधिवक्ता सौरभ सिंह ने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है, ताकि आम लोगों को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी जा सके। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम जैसे घातक अपराध को रोकने का सबसे बड़ा हथियार केवल जागरूकता है। इंटरनेट और मोबाइल के माध्यम से हो रहे अपराधों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल बैंकिंग फ्रॉड, एटीएम क्लोनिंग, फर्जी कॉल, फेक आईडी से ठगी और सोशल मीडिया पर हनी ट्रैप जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।


उन्होंने विस्तार से समझाया कि हनी ट्रैप के जरिए अपराधी पहले दोस्ती का झांसा देकर वीडियो कॉल या मैसेज के माध्यम से लोगों को फँसाते हैं और बाद में ब्लैकमेल कर आर्थिक व सामाजिक नुकसान पहुँचाते हैं। इसलिए हर किसी को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।

शिविर में विशेषज्ञों की टीम ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के प्रकार और उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी। वहीं, साइबर थाना के अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने कहा कि आधुनिक युग में साइबर अपराध का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। लॉटरी, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड और ओएलएक्स के नाम पर ऑनलाइन ठगी आम हो गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को साइबर अपराध का सामना करना पड़े, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

यह जागरूकता शिविर स्थानीय लोगों और छात्र-छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

- दुर्गावती से संवाददाता मुबारक अली






No comments