Header Ads

नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, जदयू कार्यकर्ता जुटे


कैमूर टॉप न्यूज,
रामगढ़:
आगामी 30 अगस्त को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से मोर्चा संभाल लिया है। रविवार को रामगढ़ नगर स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला परिसर में पार्टी की ओर से एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष शशि शर्मा ने की, जबकि संचालन रामगढ़ विधानसभा प्रभारी रामप्रवेश राम ने किया।

बैठक में बड़ी संख्या में प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सम्मेलन की सफलता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और जिम्मेदारियां सौंपी गईं। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने आम लोगों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचे, इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारीपूर्वक आगे आकर काम करना होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि आगामी सम्मेलन न केवल कार्यकर्ताओं के बीच आपसी संवाद और समन्वय को मजबूत करेगा, बल्कि सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम भी बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच ने बिहार को नई दिशा दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, महिला सशक्तिकरण, कानून-व्यवस्था और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में जो कार्य हुए हैं, उनकी जानकारी लोगों तक पहुंचाना ही कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है।

प्रदेश प्रभारी रामप्रवेश ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। कार्यकर्ताओं की सक्रियता और समर्पण से पार्टी की नीतियां समाज तक पहुंचती हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर आमजन को सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें और मुख्यमंत्री की योजनाओं को विस्तार से बताएं।

बैठक में यह भी तय हुआ कि सम्मेलन स्थल पर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग कमिटियां बनाई जाएंगी। कार्यकर्ता सोशल मीडिया के साथ-साथ जनसंपर्क के माध्यम से भी लोगों को जोड़ेंगे। वक्ताओं ने कहा कि ‘जल-जीवन-हरियाली’, ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना’, ‘कन्या उत्थान योजना’ और महिला समूहों को सशक्त बनाने वाली योजनाओं ने समाज में बड़ा परिवर्तन किया है। इन योजनाओं से लाभान्वित लोगों को सम्मेलन से जोड़ना कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता होगी।

बैठक में प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर सम्मेलन को ऐतिहासिक और सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 30 अगस्त का रामगढ़ सम्मेलन एनडीए गठबंधन की ताकत को और मजबूत करेगा तथा संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

- रिपोर्ट:- अभिषेक राज 








No comments